रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड RRB ने ग्रुप डी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन छात्रों ने यह एग्जाम दिया था वे अब आंसर की चेक कर सकते हैं। आंसर की जारी होने के बाद आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों के पास 6 दिन का समय है। आपत्तियां ऑनलाइन ही दर्ज कराई जा सकती हैं। आंसर की कैंडिडेट आरआरबी की आधिकारी वेबसाइट और रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आपत्ति आप 14 जनवरी 2019 से दर्ज करा सकेंगे। प्रतिप्रश्न 50 रुपये के हिसाब से आपको शुल्क भी देना पड़ेगा। अगर आपकी आपत्ति सही पाई जाती है तो शुल्क रीफंड हो जाएगा। ध्यान रहे आपत्ति आप 19 जनवरी 2019 तक ही दर्ज करा सकते हैं। वहीं, भर्ती परीक्षा के परिणाम जनवरी के अंत तक आने की उम्मीद जताई जा रही है।