PM नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला। इस रैली में बड़ी तादाद में लोग पहुंचे थे। मगर भारी भीड़ की वजह से PM मोदी ने अपना भाषण मात्र 14 मिनट में ही समाप्त कर दिया। PM ने लोगों को धक्का-मुक्की करते देख भगदड़ की आशंका को देखते हुए ऐसा कदम ऊठाया।
किसानों के मुद्दे पर प्रधानमंत्री ने कहा पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी खराब है। इससे पहले प्रधानमंत्री बजट पर भी बोले, नई सरकार बनने के बाद जब पूर्ण बजट आएगा तो किसानों, युवाओं की तस्वीर साफ हो जाएगी।
PM मोदी ने भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाने के बाद अपना भाषण बीच में ही रोक दिया। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से कई लोग घायल हो गये।